गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान मे अधिवक्ता दिवस के पुर्व महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कालीनगर स्थित आवास पर अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह मे कलेक्ट्रेट बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व. बसन्त कुमार श्रीवास्तव को मरणोपरांत सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री अरूण सहाय ने उनके पुत्रगण हिमांशु श्रीवास्तव और हेमन्त श्रीवास्तव तथा पत्नी साधना श्रीवास्तव को बुके, अंगम् वस्त्रम् एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पूरा देश अधिवक्ता दिवस के रूप मे मनाता है, उन्हीं की स्मृति मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हर वर्ष अधिवक्ता सम्मान समारोह आयोजित कर अधिवक्ताओं को सम्मानित करती आयी है। इसी क्रम मे महासभा इस वर्ष कलेक्ट्रेट बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व. बसन्त कुमार श्रीवास्तव को मरणोपरांत डाॅ राजेन्द्र बाबू स्मृति सम्मान से सम्मानित कर रही है। उन्होंने बसन्त बाबू को नमन करते हुए कहा कि उन्हें आज सम्मानित कर हम सब अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। पुरखों का सम्मान करना हमारा धर्म और हमारी परम्परा और संस्कृति रही है। इनके सम्मान के लिए महासभा हर कीमत अदा करेगी।इस अवसर पर डाॅ राजेन्द्र बाबू को भी नमन करते हुए महासभा के कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलिअर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम कुमार श्रीवास्तव प्रवीन कुमार एडवोकेट, राजेश कुमार श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव एडवोकेट, अमरनाथ श्रीवास्तव, वन्दना श्रीवास्तव, कॄष्णा श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अवधेश यादव उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया ।
Leave a comment