गाजीपुर । गाजीपुर अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष एवं शिवकुमार राय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बबेड़ी के प्रबंधक सुधाकर राय एडवोकेट की मां प्रभावती राय ,90 वर्ष पत्नी स्व शिवकुमार राय का बिती रात्रि 8-30 बजे हृदयगति रुकने से निधन हो गया । प्रभावती राय धार्मिक व मिलनसार प्रवृत्ति की सहज सरल महिला थी। जिनके दो पुत्र है।वो विगत कुछ दिनों से बीमार थी।इनके निधन से क्षेत्रीय जनता व परिजनों मे शोक की लहर व्याप्त है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, एडवोकेट कृपा शंकर राय आदि ने शोक व्यक्त किया है।
अंत्येष्टि आज शनिवार को 11-00 बजे, गाजीपुर श्मशानघाट पर होगी ।
Leave a comment