गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने बीती रात पातालगंगा चट्टी पर चेकिंग के दौरान एक युवक को एक अवैध तमंचा एवं एक जिंन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक अजीत कुमार पुत्र महंगू राम इसी थाना क्षेत्र के मच्छटी गांव का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह अपने हमराहियों के साथ बीती रात पातालगंगा चट्टी पर सांदिग्ध वाहनों एवं ब्यक्तियों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक 12 बोर का अवैध तमंचा एवं एक जिंन्दा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टे0 बंसनरायण सिंह एवं विवेक कुमार शामिल रहे।