गाजीपुर । उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपड़ अभियान के अन्तर्गत जनपद न्यायालय गाजीपुर के परिसर स्थित ट्रांजिस्ट हास्टल के सामने जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपड़ किया गया।जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ऐसे वृक्ष लगाये गये है जो आक्सीजन प्रदान करते है व कुछ ऐसे वृक्ष भी है जो फलदार है, कहॉ भी गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। इसी उद्देश्य से हम लोगों ने आज जो पेड़ लगाये है वो मॉ को समर्पित कर लगाये गये है। इस अवसर पर संजय हरी शुक्ला, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गाजीपुर, शक्ति सिंह-।, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01, गाजीपुर, राकेश कुमार-VII , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कक्ष सं0-01, गाजीपुर, अलख कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 पीए एक्ट गाजीपुर, विजय कुमार-IV अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, स्वप्न आनन्द, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गाजीपुर, श्रीमती नूतन द्विवेदी, सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर, दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, अपर सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, वरिष्ठ अधिवक्तागण,डीएफओ विवेक कुमार गाजीपुर व वन विभाग के अन्य पदाधिकारीगण एवं न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित हुए।