गाजीपुर । सत्यदेव कॉलेज बोरसिया में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे। जहां पर पत्रकारों से बातचीत में मीडिया ने सवाल किया कि आपने गाजीपुर की कुछ सड़कों की शिकायत शासन से कर जांच की मांग की है। जिसपर मंत्री ने कहा गुणवत्ता ठीक नहीं होने की शिकायत पर जांच होनी चाहिए। क्योंकि हमलोग दिल्ली या प्रदेश से सड़क को बेहतर बनाने के लिए पैसा भेजवाते है। वहीं जब मीडिया से एक और सवाल किया कि मंत्री का हिस्सा पहले ही ठेकेदार दे देता है तो इस सवाल पर मंत्री भड़क गये और आपा खो दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कौन माधर… ठेकेदार है जो कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया हूँ। और ठेकेदार को जूता-जूता मारूंगा।