गाजीपुर । ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एशोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मनोज कुमार सिंह को पचास वर्ष पूर्ण कर जीवन के 51वें वर्ष में प्रवेश करने पर सोमवार को ओम जी कालेज गौरा के प्रांगण में “मेरे अपने, मेरे सपने” शीर्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वजनपद समेत अन्य जनपदों से आए विभिन्न कॉलेजों के प्रबन्धक, शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं संग शुभेच्छुओं ने डॉ. मनोज कुमार सिंह को अवतरण दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ और दीर्घजीवी होने की कामना किया। मां सरस्वती के उपवन (ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन) के संस्थापक डॉ. मनोज कुमार सिंह के व्यक्तित्व और कार्यों की सराहना करते हुए वक्ताओं ने इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्हें साधुवाद दिया। डॉ. मनोज सिंह ने अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कर सामर्थ्यवान लोगों से ऐसे कार्य के प्रति आगे आने का आह्वान किया। डॉ. मनोज कुमार सिंह ने अपने जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव और विद्यालय स्थापना के शुरुआती दिनों में किए गए संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं आप सभी के स्नेह, समर्थन और सहयोग की बदौलत हूं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि जिंदगी में मुझे आप जैसे स्नेहीजनों का सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने संस्थान की गरिमा बनाए रखने और नैतिक मूल्यों को कायम रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों संग समस्त छात्र छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं और शुभेच्छुओं को अंगवस्त्रम, डायरी, स्मृति चिन्ह, मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजाराम ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के निदेशक डा. अनिल सिंह यादव, रघुनंदन किशुन पीजी कॉलेज के डायरेक्टर उमेश यादव, माता तेतरा देवी सच्चिदानन्द पीजी कॉलेज के प्रबन्धक अटल सिंह, संत कीनाराम महाविद्यालय के प्रबन्धक आलोक यादव, रमेश सिंह यादव, सूर्य प्रताप सिंह, राज दीपक सिंह, सत्तन सिंह, भुल्लन सिंह, मोनू सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, देशबंधु यादव, अमित सिंह पिंटू, शाश्वत सूर्यवंशी उर्फ ओम, पार्थ सिंह, एसएन सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद पप्पू, टिंकू, अरविन्द गुप्ता, अर्जुन पांडेय, बाला, सुबोध सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।