गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों में नि:शुल्क भोजन वितरण का हुआ, आयोजन
गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर ने 3 दिसंबर, मंगलवार को सिटी रेलवे स्टेशन पर गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया। इस नेक कार्य का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के बीच भोजन का वितरण कर उन्हें राहत प्रदान करना था। एसोसिएशन के सदस्य एवं समाजसेवियों ने मिलकर स्टेशन पर जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में किशोर यादव का सहयोग के साथ- साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने भी आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग प्रदान किया। जिन्होंने स्वयं भी इस कार्य में भाग लिया और वे सुनिश्चित किये कि अधिक से अधिक लोगों तक यह भोजन पहुंच सके।
यूनाइटेड मीडिया के इस पहल की क्षेत्र में सराहना की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को एकजुट होकर मदद करने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सो सके। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के जरूरतमंद वर्ग को सहायता मिलती रहे। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले लोग सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। यह कदम गाजीपुर के लिए एक प्रेरणा बन गया है, और अन्य संगठनों को भी समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया है।
इस अवसर पर उपेन्द्र यादव, अशीष गुप्ता, विश्वबंधु कमांडर, नीरज यादव, घनश्याम सिंह, जे पी चंद्रा, गुड्डू सिंह यादव, प्रवीण कुमार यादव, रामआशीष यादव, वीरेन्द्र यादव, गुलाब यादव, राजाराम यादव, मनोज कुमार यादव, चन्दन कुमार गुप्ता, सूरज यादव, राजकुमार सिंह यादव, अनिल सिंह, बृजेश और मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।