गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के सुरतापुर स्थित
चंदनी पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार राय ने फीता काटकर स्पोर्ट्स की शुरुआत की। जिसमें पहले दिन क्रिकेट , 100 मीटर रेस, बॉल रेस , बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डायरेक्टर नवीन कुमार राय ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी बेहद जरूरी है। इससे बच्चों में खेल में स्पधाऀ पनपती है। जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय, मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन यादव,पंचम राय, दीपमाला सरकार, नागेंद्र यादव,संजय कुशवाहा, सोनाली पटेल, शबाना खातून, अनुभव शर्मा, बिपुल पांडेय, प्रमोद यादव, रामचंद्र, गुलाफ़सा बानो, अरविंद राय, अंजलि पासवान,ज्योति तिवारी,रानी राय, अरुण साहू आदि उपस्थित रहे ।
Leave a comment