गाजीपुर । योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों की लगातार कमर तोड़ रही है। इसी के तहत यूपी पुलिस का अभियोजन निदेशालय न्यायालय में प्रभावी पैरवी के जरिये अपराधियों को सजा दिला रहा है। इसी क्रम में और तेजी लाने के लिए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डा इरज राजा की मौजूदगी में नवनिर्मित कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि बढ़ते मुकदमों की संख्या को देखते हुए गवाहों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही त्वरित न्याय में बहुत सहायक है, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के खुलने से यहां के अधिकारी यहीं से गवाही में पेश हो जाएंगे, इससे समय और सरकार का खर्च भी बचेगा। एसपी गाजीपुर डॉ इरज राजा ने बताया कि वाराणसी जोन में ये पहला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष खुला है जो न्यायालय परिसर के बाहर हमारे कार्यालय परिसर में खुला है। इससे गवाहों की सहूलियत हो जाएगी। वहीं संयुक्त निदेशक अभियोजन आनंद कुमार पांडे ने बताया कि गवाहों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का आज जिला जज महोदय ने उदघाटन किया है। इससे गाजीपुर में रहने वाले या कार्यरत कोई भी अधिकारी गवाह जिसे सरकारी खर्च पर अन्यत्र जाकर गवाही करनी है, उसे यहीं से गवाही देने में समय के सरकार के खर्च में काफी कटौती होगी।