गाजीपुर । मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में देर रात ट्यूबेल पर सोने गए वृद्ध की सुबह खून से लतफत लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ट्यूबेल पर खून से लतफत लाश मिलने की सूचना पर सोमवार की सुबह 11 बजे एसपी डॉ ईरज राजा अपने अन्य अधिकारी व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । इस दौरान एसपी द्वारा घटना की जानकारी ली गई। वही पुलिस और फॉरेंसिक टीम हत्यारो की सुराग ढूढने में जुट गई। फिलहाल मामले में एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि मरदह थाना के बोगना गांव में ट्यूबेल पर वृद्ध जयकरण राम नाम के सख्स की खून से लतफत लाश मिली है। घटना स्थल पर वृद्ध की किसी वजनदार वस्तु से सर पर प्रहार कर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया जयकरण के करीबियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल हत्या के पीछे क्या कारण है इसकी हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।जानकारी के मुताबिक बोगना गांव के दलित बस्ती निवासी वृद्ध जयकरण राम देर रात घर से खाना खाकर अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्हें खून से लथपथ अवस्था में उनकी लाश देख चीखने चिल्लाने लगे। हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर थाने चली आई। फिलहाल घटना से मृतक के परिजनों ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया।