गाजीपुर । वाहन चेकिंग के दौरान भांवरकोल पुलिस ने ट्रक से बध के लिए तस्करी के जरिए बिहार ले जा रहे कुल 20 राशि जानवरों को हाईवे 31 की पातालगंगा चट्टी पर दो पशु तस्करों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह,एस आई प्रदीप कुमार मय हमराहियों के साथ- हाईवे पर सांदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक सांदिग्ध ट्रक को रुकवाया गया। तलाशी लेने पर उसमें 20 राशि जानवर बरामद किया गया। जिसमें 18 सांड एवं 2 राशि गायों के साथ मौके पर पुलिस ने दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पशु तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे जानवरों को बध के लिए बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तार पशु तस्करों में नरेंद्र कुमार निवासी पूरे पंडितपुरवा थाना बल्दीराय, जनपद सुलतानपुर जबकि दूसरा तस्कर शमीम पुत्र अयूब अहमद निवासी पटईला पट्टी थाना खुटहन जनपद जौनपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों पर जनपद सहित बिभिन्न जनपदों में पूर्व में कुल तीन- तीन गोवध- अधिनियम के मामले दर्ज हैं। जबकि बरामद पशुओं को मेडिकल परीक्षण के बाद पशु गोआश्रय भिजवा दिया गया है। जबकि बरामद ट़क को सीज कर दिया गया। गिरफ्तार पशु तस्करों को गोवध अधिनियम सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह,एस आई प़दीप कुमार,हेड कांस्टे0 कमला प्रसाद, कांस्टे0 बलवंत सिंह, राहुल पाल एवं रामजीत आदि शामिल रहे।