गाजीपुर । सदर कोतवाली इलाके के मियापुरा मोहल्ला में एक तीन मंजिला मकान में रविवार की शाम पौने 6 बजे भीषण आग लग गई। आगलगी की वजह से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आग इतना भयावह थी कि आग की चिंगारी तीसरी मंजिल पर भी देखने को मिल रहा था। वही आगलगी की वजह से भीषण धुंआ का गुब्बार भी उठ रहा था। दरअसल मियापुरा मोहल्ले के वार्ड नंबर 5 में राहुल और शिवम पुत्र स्व.भैया लाल के मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों में आगलगी की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा रही। चर्चा ये था कि इस मकान में थीनर का गोदाम बनाया गया था। जिसकी वजह से आग लगी है तो कुछ लोग चर्चा कर रहे थे कि घर मे वेल्डिंग का काम चल रहा था जिसकी चिंगारी थीनर में चली गई है। जिसकी वजह से आग लगी है। लेकिन आग किन वजहों से लगी है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही पास पड़ोस के लोगों ने आगलगी की घटना पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया पहुंच गई। जहां तकरीबन 1 घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।