गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिन पूर्व नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को आज सुबह मलिकपुरा मोंड़ से गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाने के एस आई देवीशंकर हमराहियों के साथ मच्छटी पुलिस चौकी पर रविवार की सुबह सांदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे । इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मलिकपुरा मोड पर थाने के दो आरोपी मलिकपुरा पर खड़े हैं। सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरज राम उफऀ रवि पासी पुत्र हरेंद्र पासी एवं विमलेश कुमार पुत्र दशरथ इसी थाने के मलिकपुरा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एस आई देवीशंकर, कांस्टेबल पवन कुमार,अनिल यादव शामिल रहे ।