गाजीपुर । विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा ने विद्युत वितरण उपखंड मुहमदाबाद क्षेत्र के दो मीटर रीडर राजनरायन खरवार,बलिराम यादव को मीटर रीडिंग के कार्य से मुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि
बिलिंग कार्यों में रुचि न लेने एवं उपभोक्ताओं का फर्जी बिल बनाने पर दो मीटर रीडरो को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में मीटर रीडिंग का कार्य इन लोगो के द्वारा सही से नही किया जा रहा था वही इन लोगो की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा डिविजन ऑफिस में बार बार दिया जा रहा था एवम इन लोगो के द्वारा बिना प्रोब एवं ऑटोमेटिक रीडिंग से बिल बनाया जा रहा था जो बिलिंग करने में घोर लापरवाही इन लोगो के द्वारा पिछले कई महीनों से किया जा रहा था जिसमें बिलिंग एजेंसी को इन दोनो मीटर रीडर की तत्काल आईडी बंद करने के लिए निर्देश दिया गया।
वही उन्होंने सभी मीटर रीडरों को अंतिम चेतावनी देते हुवे बताया कि जो भी बिलिंग का टारगेट मिला है 100% ओसीआर बिलिंग एवम प्रोब सक्सेज बिलिंग अनिवार्य रूप सभी लोग करे वही अगर जो भी टेबल बिलिंग या फर्जी बिलिंग करेगा उसको एवम संबंधित सुपरवाइजर को तत्काल कार्यमुक्त करके एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
Leave a comment