गाज़ीपुर । उ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा के निर्देशन में समिति द्वारा गुरुवार को जिला कारागार में एक सिलाई मशीन जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को उपलब्ध कराई गई।उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जेलों में निरुद्ध महिला बंदियों व अन्य बंदियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने तथा उन्हें स्वावलंबन प्रदान करने हेतु समिति लगातार तत्पर रहती है। इसी कड़ी में महिला बंदियों को स्वालंबी बनाकर उनके कौशल को निखारने के उद्देश्य से समिति द्वारा नयी सिलाई मशीन प्रदान की गयी। इससे पूर्व भी समिति द्वारा दो सिलाई मशीन महिला बंदियों को स्वालंबी बनाने हेतु दिया जा चुका है। जेल अधीक्षक ने समिति के प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समिति के प्रांतीय विशेष सचिव मयंक सिंह, प्रान्तीय संयुक्त सचिव डॉ. ए.के. राय, जोन उपाध्यक्ष यश अजय सिंह तथा सहसचिव चंदन प्रजापति उपस्थित रहे ।