गाजीपुर । शहर कोतवाली क्षेत्र में कटरा गैंग फिर सकरी हो गया है मंगलवार की शाम कोयला घाट निवासी विपिन चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया बड़ी बाग चुंगी के पास किसी काम से गया था वापस आते समय कटरा गैंग के सदस्यों ने इस बाइक को धक्का मारा गिरने पर चाकू से हमला कर दिया बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश थी इसी को लेकर विपिन के ऊपर हमला कर दिया गया था विपिन के दरखास्त के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पांच लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और छानबीन की जा रही है