गाजीपुर । रोटरैक्ट मण्डलीय अधिवेशन दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रोट्रैक्ट क्लब गाजीपुर गंगा प्रवर्तक~रोटरी क्लब ग़ाज़ीपुर के कुशल नेतृत्व में होटल अतिथि कॉन्टिनेंटल में आज सम्पन्न हुआ,इस आयोजन में कई जिले के डेलीगेट्स ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम में रोट्रैक्ट मण्डल प्रतिनिधि रोट. कामदेश्वर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि ग़ाज़ीपुर के लिए बहुत बड़ी बात है कि इस तरह का आयोजन यहाँ पर हो रहा है जिसमें सतना,जैतवारा,जौनपुर लखनऊ,मिर्जापुर,गोला, बनारस,प्रयाग,मऊ,देवरिया एवं ग़ाज़ीपुर से सैकड़ो की संख्या में आये मेम्बर ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख़्य अतिथि रोटरी गवर्नर रो पारितोष बजाज ने अपने उदबोधन में बताया कि पूरे बिश्व में युवाओं के अंदर समाज की सेवा,नेतृत्व विकास का दूसरा कोई इतना बड़ा मंच नहीं है जो रोटरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित मानवता की सेवा करता है और युवाओं को सही दिशा में चलने के लिये प्रोत्साहित करना है। कांफ्रेंस चेयरमैन सन्तोष कुमार वर्मा ने इस सभा को संबोधित करते हुए बताया की रोट्रैक्ट क्लब गाज़ीपुर गंगा सत्र 1998 से अनवरत चल रहा है जो शिक्षा,पर्यावरण,रक्तदान जैसे काम कर समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विजेन्द्र सिंह ने युवाओं को सक्सेस का मंत्र दिया। इस अवसर पर आगामी रोट्रैक्ट मण्डल प्रतिनिधि (प्रथम महिला) मण्डल 3120 ने अपनी थीम शक्ति और काउंसिल का लांचिग किया।
इस अधिवेशन को बनारस से आये रोटरी मण्डल 3120 के आगामी गवर्नर डॉ आशुतोष अग्रवाल,दिनेश गर्ग ने भी संबोधित किया। साथ ही कई महत्वपूर्ण रेजुलेशन भी इस कांफेंस में सभी सदस्यों की सहमति से पास किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माही बहन,गरिमा सिंह,कुशाग्र बंसल,प्रेम प्रकाश,रोटरी अध्य्क्ष सी पी चौबे ,असित सेठ,सुमित अग्रवाल,राजेश गुप्ता, राजेश सिंह सन्तोष वर्मा,चंद्र मोहन केशरी,विजय वर्मा,प्रमोद गुप्ता ,रोशन विश्कर्मा,आकाश वर्मा,शुभ वर्मा इत्यादि थे संचालन सचिन ने स्वागत कामदेश्वर सिंह,धन्यवाद सक्षम वर्मा ने किया।
Leave a comment