गाजीपुर । छपरा-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब 31 दिसंबर तक चलेगी, जानिए समय और रूट .छपरा।* छपरा से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष गाड़ी का संचलन अवधि में विस्तार किया गया है। इस ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक होगा। जिसको लेकर रेलवे ने पत्र जारी किया है। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए दिया है। वंदे भारत ट्रेन पूर्व से तय समय पर ही संचालित होंगी। छपरा से चलने वाली बंदे भारत के सभी कोच कुर्सीयान होंगे। छपरा रूट से चलने वाली यह पहली और एकमात्र वंदे भारत ट्रेन है। छपरा से लखनऊ जाने के लिए यह ट्रेन बेहतर साबित हो रही है ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत पूजा विशेष गाड़ी लखनऊ से 14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 02269 छपरा-लखनऊ वंदे भारत पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 बजे छूटकर लखनऊ 06.30 बजे पहुंचेगी।