गाजीपुर । वेलफेयर क्लब द्वारा नवम्बर माह में आयोजित बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत स्व0 उदय नाथ विश्वकर्मा स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को प्रधान कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया। जिसके अनुसार कनिष्ठ वर्ग में साक्षी कुमारी एडूरेंन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर, प्रभा कुमारी सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद
संयुक्त रूप से प्रथम, सपना कुमारी सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद, शादाब खान मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल तथा आरुष कुमार शाह फैज पब्लिक स्कूल से द्वितीय, सान्या सिंह केजीएन पब्लिक स्कूल, आरोही गुप्ता तथा आर्या अम्बर शाह फैज पब्लिक स्कूल तथा सिमर बरनवाल सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिये आयुष सिंह तथा रमीन सिद्दकी सेंट जॉन्स स्कूल, शानवी राय चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर का चयन किया गया।ज्येष्ठ वर्ग में प्रिंस कुमार एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर, रिशिका रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तथा काजल यादव गौरीशंकर पब्लिक स्कूल प्रथम, आद्या रघुवंशी ओम साईं पब्लिक स्कूल कासिमाबाद, तथा वृद्धि यादव सनफ्लावर कॉन्वेंट नन्दगंज, गुड़िया चौधरी राहुल सांस्कृत्यायन उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, आदित्य प्रकाश कुशवाहा आदर्श इण्टर कालेज गाज़ीपुर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए अनुज गुप्ता सेंट जॉन्स स्कूल, अनन्त राव स्वामी विवेकानंद स्कूल तड़बनवा तथा अर्पिता राय रेनबो मार्डन स्कूल नंदगंज का चयन किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में अंजली यादव ओम साईं पब्लिक स्कूल कासिमाबाद तथा अंजली राय चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर संयुक्त रूप से प्रथम, साक्षी श्रीवास्तव एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मीरानपुर तथा सृष्टि लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज द्वितीय, आर्या कुशवाहा एमजेआरपी स्कूल जगदीशपुरम, आकांक्षा शर्मा लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए रूबाब खान आर एस कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर, शिखा यादव सेंट जॉन्स स्कूल, सलोनी यादव लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज, नंदिनी चौरसिया मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल, साक्षी पाण्डेय ओम साईं पब्लिक स्कूल, आरजू चौरसिया सन्त कबीर पब्लिक स्कूल का चयन किया गया। परिणामों का निर्णय सूर्यनाथ पाण्डेय ने किया। क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी पुरस्कारों का वितरण क्लब द्वारा आयोजित 28वे पुरस्कार वितरण में किया जाएगा। इस अवसर पर गोपी सिंह कुशवाहा, प्रीती कुशवाहा, पीयूष जायसवाल, शिवम् कुशवाहा, प्रिया गुप्ताआदि शामिल रहे।
Leave a comment