गाजीपुर । श्रीनिवास मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित सम्मान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को किया गया था जिसका प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर नगर अष्टभुजी कॉलोनी मे आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी नगीना यादव
विशिष्ट अतिथि दिव्यांगों की मसीहा, उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन समिति की सदस्या सविता सिंह एवं मानव धर्म प्रचार गंगा दास बाबा के ओजस्वी वक्ता माधव कृष्ण के शानदार उद्बोधन के बाद सभी तीनों वर्गों ज्येष्ठ,मध्यमा,कनिष्ठ के प्रथम पुरस्कार विजेताओं को साइकिल और द्वितीय पुरस्कार स्टडी टेबल और सभी अन्य १० मेधावी छात्रों को अन्य पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया, ट्रस्ट के संयोजक अजय तिवारी एवं कोषाध्यक्ष सबया तिवारी जी ने बच्चों को खूब मेहनत कर अपने शानदार लक्ष्य के पति दृढ़ संकल्पित होने के संदेश और उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामना के साथ संस्थान के सभी कार्यकर्ता विशाल यादव , चंदन गुप्ता, अमित गुप्ता,शिव शंकर पासवान,चंद्रभूषण,अमित,शशि शेखर पांडे,विपुल सिंह रोहित,अजय,मुकेश,राजू गुप्ता,अंकित सिंह एवं मा शारदे पब्लिक स्कूल जंगीपुर के सभी स्टाफ और कार्यक्रम के संचालन गांधीवादी प्रखर वक्ता डॉ शम्मी सिंह एवम कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए कृष्ण मिश्र का आभार व्यक्त किया गया,
Leave a comment