गाजीपुर । सादात थाना क्षेत्र के ग्राम आतमपुर छपरा के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार डोरा निवासी मुराहू राम (68) और प्यारेपुर निवासी पिकअप चालक शिवा (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिकअप में बैठे गुड्डू राजभर की मौत हो गई। दोनों घायलों को मिर्जापुर पीएचसी भेजते हुए मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि साइकिल सवार डोरा निवासी मुराहू राम को सादात की तरफ से जा रहे एक पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहा चालक शिवा छपरा गांव के पास सड़क किनारे एक पेड़ में जाकर भिड़ गया। पिकअप का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप में बैठे कौड़ा निवासी गुड्डू राजभर (45) की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल पिकअप चालक और साइकिल सवार को पीएचसी मिर्जापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की नामौजूदगी में फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय ने प्राथमिक उपचार के बाद सैदपुर और वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।