गाजीपुर । शहर में आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर सीवर लाइन का निर्माण कार्य अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है, जगह जगह सीवर लाइन के नाम पर सड़कें और गालियां खोद कर छोड़ दी गई हैं। जिससे आमजन और स्कूल जाने वाले बच्चे और बच्चियां खासे परेशान हैं, और कारदायी संस्था मनमाने और मानक विहीन कार्य करा रही है जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में समाज सेवी विवेक सिंह शम्मी ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि बार बार जिम्मेदार अधिकारियों और कारदायी संस्थाओं को समस्या निराकरण के लिए लिखित रूप से बताया गया और 12 सौ पोस्टकार्ड भी मुख्यमंत्री जी को लिखा गया लेकिन सब ढाक के तीन पात हुआ, आज भी गाजीपुर में सीवर का कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है, का संस्थाएं और अधिकारियों में तालमेल और मानक विहीन कार्य का आरोप लगाते हुए समाजसेवी शम्मी ने बताया कि हमने प्रशासन को आगामी 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक जिला प्रशासन से शांतिपूर्ण ढंग से सीवर निर्माण में हो रही देरी, मनमानी और लापरवाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन की मांग की है, जिसमें स्थानीय लंका गेट नंबर चार परक्तीन दिवसीय आंदोलन वृहद बुद्धि शुद्धि द्वारा शुरू किया जाएगा, जिसमें नागरिकों से भी सहभागिता की अपील है। उन्होंने मांग की है कि इस जनसमस्या से हर उस क्षेत्र के लोग परेशान हैं जहां सीवर का कार्य किया जा रहा है।