गाजीपुर । बाराचवर चन्द्रयान 3मिशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक दंम्पति श्री अरबिन्द सिंह व श्रीमती पद्मजा सिंह का अभिनंदन समारोह पतार गाँव स्थिति कौश्लया उत्सव वाटिका मे रविवार के दिन सम्पन्न हुआ ।सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त व विशिष्ट अतिथि भा.ज.पा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया । सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने उद्बोधन मे उपस्थित लोगों को बताया कि भारत दुनिया के उन देशों के एलीट क्लब में भी शामिल हो गया है, जो चंद्रमा पर अपना मिशन उतारने में कामयाब रहे हैं। ऐसा करने वाला भारत चौथा देश है लेकिन दक्षिणी ध्रुव पर चन्द्रयान का सफलता पुर्वक उतारने मे भारत पहला देश है
ऐसे में भारत की कामयाबी की पूरी दुनिया में तारीफ़ हो रही है।उन्होंने कहा मेरे संसदीय क्षेत्र का जहुराबाद और मुहम्मदाबाद का क्षेत्र रत्नगर्भा है इसमे ऐसे लाल है जिन्होंने भारत का हमेशा मान बढाया है जिसमे मंगला राय,विवेकी राय ,गीतांजलीश्री, और अरबिन्द सिंह और उनकी पत्नी पद्मजा सिंह है आन्ध्र प्रदेश की बेटी और रघुबंशी परिवार की बहु पद्मजा सिंह के कामयाबी पर हम सभी गौरवान्वित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखराम सिंह ने किया। इस मौके पर डा.सानंद सिंह ,कृष्णबिहारी राय,अमन सिंह,टुनटुन सिंह,देवेन्द्र सिंह,हिमांशु राय,अशोक सिंह,डा.विनोद सिह,पंकज राय ,श्री कांत राय ,अनिल राय ,शशांक राय,आदि लोग मौजूद थे ।कार्यक्रम के अंत मे वैज्ञानिक के बडे भाई इंजीनियर अशोक सिंह ने आभार व्यक्त किया ।