गाजीपुर । मनोज राय हत्याकांड में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ आज बुधवार को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अभियुक्त सरफराज उर्फ मुन्नी की उन्मोचन याचिका खारिज करते हुए आगामी 14 दिसंबर को आरोप तय कर अग्रिम कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर एक गंभीर कार्रवाई करते हुए 23 साल पुराने चर्चित मनोज राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के सहयोगी सरफराज उर्फ मुन्नी की उन्मोचन याचिका को विचारण के बाद खारिज कर दिया है।आज एमपी एमएलए कोर्ट के विद्वान जज ने आगामी 14 दिसंबर को मनोज राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों पर आरोप पत्र तय करने के फैसले की तारीख नियत की है।इस मामले की पुष्टि एमपी एमएलए कोर्ट के एडीजीसी “क्रिमिनल” नीरज श्रीवास्तव ने की है, उन्होंने बताया है कि साल 2001 में बक्सर बिहार निवासी मनोज राय की गोली मारकर हत्या हुई थी, और उनके पिताजी द्वारा मुहम्दाबाद कोतवाली में मुकदमा संख्या 23 / 2023 का वाद दाखिल किया था। जिसमें मुख्तार अंसारी समेत दस लोग आरोपी हैं, फिलहाल इसमें कुछ लोग गंभीर अपराधी है जो भगोड़े भी घोषित किए जा चुके हैं। लेकिन कुल 6 लोगों के खिलाफ आगामी 14 दिसंबर को कोर्ट द्वारा आरोप तय कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।