गाजीपुर । मुहम्मदाबाद क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में कार्यक्रम सृजन के रूप में वार्षिकोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव कुमार राय,विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता चौधरी दिनेश राय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वीणा वादिनी ज्ञान की देवी गीत से माँ सरस्वती की वंदना कर किया गया।आये हुए अतिथियों का स्वागत बच्चों ने स्वागतम स्वागतम गीत और वेलकम डांस प्रस्तुत कर किया।सैट समुंदर पार से गुड़ियों के बाजार से गीत प्रस्तुत कर पिता द्वारा बच्चों के लिए त्याग समर्पण को दर्शाया।कोविड में लोगो ने क्या खोया कैसे थे वो दिन पर मार्मिक प्रस्तुति कर बच्चों ने लोगो को भावुक कर दिया।बेटों की चाह में बच्चियों की भ्रूण में ही मार दिया जाता और उन्हें शिक्षा से वंचित कर दिया जाता है लेकिन ये भी ऊंचा मुकाम हासिल कर सकती है पर एक्ट प्रस्तुत कर समाज मे संदेश दिया।राम सिया राम पर प्राथमिक स्तर के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया।इसके बाद सभी प्रदेशो के संस्कृति को दर्शाती झांकी प्रस्तुत कर लोगो को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।इसके बाद कव्वाली ,ग्रुप सांग विभिन्न प्रकार के गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।बच्चों ने पिरामिड डांस कर लोगो को रोमांचित कर दिया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।इस प्रकार के कार्यक्रमो में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है इसके अलावा बच्चों के कौशल की पहचान होती है इससे वे मानसिक रूप से मजबूत होते है इस अवसर पर उपनिदेशक उत्तर प्रदेश बोर्ड विनोद राय,दयाशंकर राय,विजयशंकर राय,अभिषेक राय,माधव सरकार,सैयदा खातून,आशुतोष राय,राजेश राय बागी,दिवाकर राय,सर्वेश राय आदि मौजूद रहे अध्यक्षता प्रबंधक दयाशंकर राय आगंतुकों का स्वागत निदेशक नवीन राय और आभार प्रवीण पीयूष राय ने ज्ञापित किया।संचालन छात्रा दिव्यांशी और संचालन शिवांगी ने ज्ञापित किया।