गाजीपुर । गाजीपुर के करंडा से जहां विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बीआरसी करंडा विभागीय सूचना और समाचार नामक वाट्सएप ग्रुप में पिछले कई दिनों से शिक्षकों के बीच घमासान मचा हुआ है। मामला यह है कि करंडा ब्लाक में अभी हाल में नये बीईओ रवीन्द्र सिंह की तैनाती हुई है। नये बीईओ तेज तर्रार है और पूर्व में अपनी अच्छी कार्यशैली को लेकर अन्य जनपदों मे लोकप्रिय भी रहे हैं। अब नये बीईओ महोदय स्कूल न जाने वाले बीएसए दफ्तर की गणेश परिक्रमा करने वाले जैसे कि नेतागिरी करने वाले कुछ शिक्षकों को खटक रहे हैं। इसी को लेकर जब बीईओ ने 9 नवंबर को कंपोजिट विद्यालय धरम्मरपुर का निरीक्षण किया, तो वहां प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात मंजीत बहादुर सिंह अनुपस्थित पाये गये। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, बी ई ओ ने उन्हें अपने कार्यालय से पत्रांक 171-174 के पत्र से 18 नवंबर 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। तत्पश्चात कुछ दिनों बाद बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय दीनापुर का भी निरीक्षण किया। वहां भी सहायक अध्यापक प्रतीक सिंह और वहीं पर सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत उनकी पत्नी अर्चना सिंह भी अनुपस्थित पायी गयी। जिस पर बीईओ ने आनलाईन निरीक्षण कर बीएसए महोदय को सूचना प्रेषित कर दिया और बीएसए ने भी 2 दिसंबर 2023 को अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उसके बाद उक्त शिक्षकों ने बी ई ओ करंडा व बीएसए गाजीपुर के पत्र को स्वयं वाटसप ग्रुप में पोस्ट कर बीआरसी करंडा सूचना एवं समाचार नामक वाट्सएप ग्रुप में 28 नवंबर 2023 अपराह्न 2.50 बजे एवं 2 दिसंबर रात्रिकाल 9.30 बजे मे व्यंग्यात्मक छींटाकशी प्रारंभ कर दिये। उक्त ग्रुप में सैकड़ों शिक्षक व बीआरसी के कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं। अब उसके बाद उसी ग्रुप में कोई शिक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ में सदस्यता की अपील करता नजर आ रहा और किसी अन्य शिक्षक के द्वारा विभागीय ग्रुप में चंदा ना मांगे जाने की बात की जा रही है। उसके बाद फिर मंजीत बहादुर सिंह ने 4दिसंबर 2023 को पूर्वान्ह लगभग 9.45 बजे उसी ग्रुप में बीईओ करंडा द्वारा जारी नोटिस पर तंज कसा बताया गया। इस प्रकार से देखा जाय तो विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले इन शिक्षकों का मनोबल इतना अधिक बड़ा है कि विभागीय उच्चाधिकारियों के पत्रों को भी सार्वजनिक ग्रुपो में स्वयं पोस्ट कर उस पर तंज कसते हुए। विभाग को ठेंगा दिखाने का कार्य कर रहे हैं। अब देखना है कि बेसिक शिक्षा विभाग सोशल मीडिया ग्रुपो में विभाग को चुनौती देकर ऐसे अनुपस्थित व विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों पर क्या एक्शन लेता है?
बीईओ करंडा रवींद्र सिंह इस संदर्भ में बताया कि बीआरसी के कुछ कर्मचारियों ने मुझे मौखिक रूप से अवगत कराया है। इस संदर्भ में जांच कर सोशल मीडिया में उच्चाधिकारी व विभाग की छवि को धूमिल करने वाले संबंधित सभी शिक्षकों को नोटिस करते हुए। उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर कठोर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति मेरे द्वारा की जायेगी। शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य में लापरवाही व विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। बीएसए गाजीपुर हेमंत राव ने इस संदर्भ में बताया कि अब तक मुझे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी होते ही जांच कराने के उपरांत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Leave a comment