ग़ाज़ीपुर। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय सकलेनाबाद पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रामप्रसाद जी एक कवि के साथ-साथ साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी थे काकोरी कांड का नेतृत्व करते हुए इन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए और देश की आजादी के लिए 19 दिसंबर को हंसते-हंसते फांसी के फंदों को चूम लिया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हर बातों पर गारंटी देकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं वास्तविकता तो यह है कि *शहीदों का अपमान और देश के लोकतंत्र पर हमला मोदी जी का खूबसूरत गारंटी है, आज जिस तरह से बार-बार लोकतंत्र खत्म करने की रणनीति पर मोदी जी का पूरा मंत्रिमंडल काम कर रहा है लगता है कि यह गारंटी जल्दी ही पूरा कर लेंगे अब वह दिन आ गया है जब देश के नौजवानों को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की पद चिनो पर चलकर सरकार के अलोकतांत्रिक कार्यों का विरोध करते हुए अपनी जान की आहुति देने के लिए आगे आना पड़ेगा यह सरकार अंग्रेजों के पद चिनो पर चलकर देश की आत्मा को चोटील करने का काम कर रही। कांग्रेस नेता राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि आज देश की दुर्दशा को देखकर रामप्रसाद बिस्मिल जी की आत्मा भी कुंठित हो रही होगी देश में नौजवान छात्र महिलाएं पिछड़ा सहित किसान मजदूर सभी लोगों को परेशान करने की गारंटी के ऊपर नरेंद्र मोदी जी का पूरा मंत्रिमंडल काम करने की ठान लिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह, लखन श्रीवास्तव,आफताब आलम, घनश्याम राम, राजू गुप्ता, महेश प्रसाद, संजय साहू शाहिद तमाम लोग उपस्थित थे।