गाजीपुर । आर्य समाज गाजीपुर द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल वैदिक महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य समाज मंदिर पर ओ३म् ध्वजारोहण कर आर्य समाज के प्रधान दिलीप वर्मा, आर्य वीर दल के प्रदेश संचालक पंकज आर्य एवं आर्य प्रतिनिधि सभा गाज़ीपुर के प्रधान आदित्य प्रकाश आर्य द्वारा किया गया।शोभा यात्रा में बज रहे वैदिक भजन एवं आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल के शौर्य प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र रहे। जिसकी नगर में दिनभर चर्चा रही। शोभा यात्रा को देखने हेतु सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम था। पूरा नगर भगवामय हो चुका था। डीएवी इंटर कॉलेज एवं शंकर बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शोभा यात्रा में आर्य समाज अमर रहे, स्वामी दयानंद की जय, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस शोभा यात्रा में समाज के प्रबुद्ध लोग के साथ ही महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह वैदिक महोत्सव 21 से 24 दिसंबर तक चलेगा जो प्रतिदिन तीन सत्र में होगा प्रातः 8 से 10:00 बजे तक यज्ञ भजन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक धर्म रक्षा सम्मेलन, राष्ट्र रक्षा सम्मेलन,वैदिक शिक्षा सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन तथा सायं काल 6:00 बजे से 10:00 बजे तक वैदिक प्रवचन व भजन का कार्यक्रम प्रतिदिन है।इस शोभा यात्रा में समाज के सभी संगठनों के प्रमुख जिसमें संजीव गुप्ता ,संजय पत्रकार,विनोद कुमार उपाध्याय,जयप्रकाश वर्मा सुरेंद्रनाथ वर्मा,संजय आर्य,वेद प्रकाश आर्य,देवेंद्र कुमार शर्मा, नीतू जायसवाल,उषा शकुंतला शिखा,संगीता, रासबिहारी राय,संतोष , धर्मेंद्र ,अमित जायसवाल, जितेंद्र आर्य,,संजय वर्मा अजय केसरी, हिमालय, मनोज, हरिशंकर, सुनील, उषा ,संगीता,नीतू , उदयभान सत्य प्रकाश, सुरेश, राजेंद्र, गौरव, डॉ. गोविंद, मोहन प्रसाद चंद्रमणि आदि रहे। प्रेषक- दिलीप आर्य प्रधान आर्य समाज