गाजीपुर । भाँवरकोल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा कनुवान में प्रधान जितेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी आनंन्द राय मुन्ना एवं अनिल राय मुन्ना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर आनंन्द राय मुन्ना ने आवास,पएंसन, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गय। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिकसित भारत संकल्प यात्रा को हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश तथा देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की ज़िम्मेदारी है कि कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ने सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत की विभिन्न विकास योजनाओं के विषय में विस्तार प्रकाश डाला। कहा बिधवा एवं विकलांग तथा बृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करें।ताकि इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर सचिव पिंन्टू कुमार सरोज ने पंचायत में शुरू योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एडीओ कन्हैया लाल मौर्य, शशांक शेखर राय, अनिल राय मुन्ना, उपेन्द्र राय, विमलेश राय,, राजेश राय बंगाली, आकाश राय, रविशंकर राय संजू, आत्मेश मिश्रा,लालबहादुर कन्नौजिया,समीर पासवान।