गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पखनपुरा निकास के पास फर्जी नंम्बर के ट्रेलर में गोबध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं कुल 24 राशि जानवरों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर वंचित धारा में जेल भेज दिया है। तलाशी लेने पर दो अदद मोबाइल भी बरामद किया गया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। इसके अलावा चालक एवं वाहन स्वामी सहित दो अन्य के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर किया गया है। इस संम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाने ने के मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह एवं उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर के सूचना मिली कि एक गोबध के लिए एक टे़लर पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते पशु तस्कर जानवरों को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में है। इस सूचना पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रेलर को रुकवा कर तलाशी ली उसमें कुल 24 राशि जानवर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मौके से दो पशुतस्करों तहसीम पुत्र नजीर निवासी ग्राम बघरा थाना तिवाती जनपद मुजफ्फरनगर वही दूसरा इमाम कुरैशी पुत्र इदरीश निवासी संबल हेड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जबकि वाहन स्वामी भारत सिंह के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को गोवध अधिनियम एवं पशुक्रूरता अधिनियम के तहत वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद वाहन को सीज कर बरामद जानवरों को गौशाला भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ बाराबंकी, मुजफ्फरपुर आदि जनपदों में पशु तस्करों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तारी टीम में मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमबीर सिंह, एस आई शैलेंद्र कुमार दुबे, कांस्टेबल राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, आकाश कुमार ,मंसाराम यादव, नितेश यादव, एवं आकाश कुमार सिंह शामिल रहे।