गाजीपुर । बिकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आयोजित संबाद कार्यक्रम का आयोजन भांवरकोल ब्लाक गा़म पंचायत खरडीहां में गा़म प़धान सुरेमन देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी प़भारी ने दीप प्रज्जवलित कर संबाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके मौके पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प़देश सरकार की ओर से प़धानमंती़ आवास योजना, पी एम किसान सम्मान निधि, निपुण योजना, उज्ज्वला,अंन्त्योदय योजना, गा़मीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं का लाभ सभी बर्गों को मिल रहा है। उन्होंने संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर बोलते हुए कहा आज प़धानमंती़ की पे़रणा से देश का चहुंमुखी बिकाश हो रहा है। उन्होंने कहा बिना भेदभाव किए सभी बर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस यहां के सभी व्यक्तियों को सभी गरीब परिवारों को सारी योजनाओं का लाभ पहुंचे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत, लोहार,नाई,धोबी बढ़ी,दर्जी आदि को प़शिक्षण एवं कीट देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। प़धानमंती़ नरेंद्र भाई मोदी का सबका साथ,सबका बिकास का नारा आज जमीन पर हकीकत में दिखाई दे रहा है। कहा पहले इस प़देश तथा मुहम्मदाबाद बिधानसभा में पैसा और पिस्तौल की राजनीति होती थी। परन्तु अब डबल इंजन की सरकार में गुंडे माफिया अपने जान की दुहाई मांग रहे हैं। अब इस सरकार में बिकास का राज चल रहा है। उन्होंने आमजन का आवाह्न किया कि सभी लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि बिकसित भारत यात्रा आमजन को एक नया आयाम देगी। जरूरत है कि कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से जन जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इस मौके पर सचिव अजीत गौतम ने पंचायत में शुरू योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बिनोद राय, पियूष राय,अनिल राय मुन्ना, शशांक राय,राजन राय,विमलेश राय,उपेन्द्र राय,शीलू मिश्रा ,अच्छेलाल आदि मौजूद रहे।