गाजीपुर । मुहम्मदाबाद प्रतिभा किसी परिस्थिति या परिचय की मोहताज नहीं होती । इसी कहावत को चरितार्थ करती मोहम्मदाबाद नगर की प्रभात नगर कॉलोनी निवासी पूर्व शाखा प्रबंधक तेज नारायण राय की पुत्रवधू प्रियंका राय ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर हिंदी प्रवक्ता के पद पर कामयाबी हासिल कर की है विदित हो कि मंगलवार देर शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया है जिसमें प्रियंका राय का हिंदी विषय से इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रवक्ता के रूप में चयन हुआ है । प्रियंका राय का चयन हिंदी प्रवक्ता के पद पर होने से परिवार सहित शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को अपना रिजल्ट जारी किया। प्रियंका राय मुहम्मदाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता रितेश राय की धर्मपत्नी है। उन्होंने बताया कि प्रियंका शुरू से ही अपने लक्ष्य के प्रति मेधावी एवं कर्मठ रही हैं उनकी यह तीसरी सफलता है इससे पूर्व मे वह बिहार के गया जनपद में बातौर जूनियर हाई स्कूल अध्यापिका के पद पर प्रथम कामयाबी हासिल की जहां पर वह दो वर्ष तक कार्यरत रही हैं। इसके बाद अक्टूबर 2023 में वह बिहार लोक सेवा आयोग से ही हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर बक्सर जनपद के सरेंजा इंटरमीडिएट कॉलेज में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। इसके बावजूद भी वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं देती रही। जिसका परिणाम रहा कि वह आज हिंदी प्रवक्ता के रूप में तीसरी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि प्रियंका एक घरेलू महिला होकर परिवार एवं बच्चों का पालन पोषण करते हुए तीन बार सरकारी सेवा में सफलता अर्जित कर गृहणी महिलाओं का प्रेरणा स्रोत बनने का काम किया है। प्रियंका ने अपने इस सफलता का श्रेय माता धर्मशिला देवी एवं पूर्व परिवार के साथ गुरुजनों एवं शुभचिंतकों को दी है। उनके इस सफलता पर समाजसेविका मीरा राय , पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, भाजपा नेता वीरेंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राय सहकारिता नेता आनंद कुमार त्रिपाठी, अच्छन भाई, समाजसेवी राम राय कमलेश, गोपाल यादव , अवनीश राय रिशु , सेंट्रल बार एसोसिएशन मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष आलोक राय, अनिल कुमार राय सोनू , पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दुबे, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु नाथ राम, सुभाष चंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता अख्तर याजदानी अब्बासी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान अंसारी, आनंद राय साकृत, डॉक्टर जनक कुशवाहा अभय राय नितेश राय अभिषेक राय आदि लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।