गाजीपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के पीजी कॉलेज चौराहे पर स्थानीय राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र आज चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए, इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों के साथ सुरक्षा को जरूरी बताया। इस अवसर पर यमराज बने एमबीबीएस छात्र ने बताया कि यातायात नियमों को अगर आपने पालन नहीं किया तो मुझसे आपका सामना हो जाएगा। राहगीरों को फूल देकर गांधीगिरी के जरिए समझने वाली एमबीबीएस छात्राओं ने बताया कि यातायात नियमों के पालन के अभाव में किसी की भी जान जा सकती है, जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ता है। इससे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है, इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात भी पाया जा सकता है। वहीं एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि याताया नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए आज मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने एक बेहतरीन नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया है।
हमारी कोशिश है कि हम अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए जागरूक करें। एसपी गाजीपुर ने कहा कि टू व्हीलर सवार हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और कार सवार सीट बेल्ट लगाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए नियंत्रित रफ्तार से अपने वहां को चलाएं। वही मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्रिंसिपल आनंद मिश्रा अपने अन्य स्टाफ और पुलिस अधिकारियों के साथ नुक्कड़ नाटक के समय चौराहे पर मौजूद रहे, उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के क्रम आज यातायात नियमों के प्रति हमारे छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया, उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में हमारे मेडिकल कॉलेज की सहभागिता होती रहती है, उन्होंने बताया कि जल्द ही हम लोग नशा मुक्ति के खिलाफ भी अभियान में शामिल होंगे।