गाजीपुर । भांवरकोल बिकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आयोजित संबाद कार्यक्रम का आयोजन गा़म पंचायत शेरपुर में ग्राम प्रधान अंजली राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं अन्य अतिथियो ने दीप प्रज्जवलित कर संबाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके मौके पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने शहीदी धरती के अमर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की ओर से पी एम किसान सम्मान निधि, निपुण योजना, उज्ज्वला,अंन्त्योदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं का लाभ सभी बर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिख रहा है।कहा राशनकार्ड,पीएम आवास,पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के लाभ से अब अबला सबला बन गई हैं।कहा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति गरीब, किसान तथा देश के भविष्य नौजवान मजबूत होगा तो देश अवश्य ही आत्मनिर्भर एवं बिकसित भारत बनेगा। उन्होंने संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर बोलते हुए कहा आज प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश का चहुंमुखी बिकाश हो रहा है। उन्होंने कहा बिना भेदभाव किए सभी बर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस यहां के सभी व्यक्तियों को सभी गरीब परिवारों को सारी योजनाओं का लाभ योजनाबद्ध तरीके से पहुंचे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत, लोहार,नाई,धोबी बढ़ी,दर्जी,सोनार, आदि को एवं कीट देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का सबका साथ,सबका बिकास का नारा आज जमीन पर दिख रहा है। कहा अब इस सरकार में बिकास का राज चल रहा है। उन्होंने आमजन का आवाह्न किया कि सभी लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि बिकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी का बिजन आमजन को एक नया आयाम देगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय ने कहा को सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इस मौके पर सचिव सूर्यभान राय ने पंचायत में शुरू योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर अविनाश प्रधान, बिद्दाशंकर राय, शशांक शेखर राय, सतीश राय, कन्हैयालाल मौर्य,नोडल राजेंद्र कुमार, जयानंन्द राय, इंन्दा़सन राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, कृष्णकांन्त राय, ओमप़काश राय, पप्पू राय, ज्ञानेंद्र राय, सोनू राय, राहुल राय आदि मौजूद रहे।