गाजीपुर । अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की बेला को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने की हर तरफ तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर मठ मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही दीपक जलाने और साज सज्जा की तैयारी हो रही है। गाजीपुर ही नहीं वरन देश के कोने कोने और विदेशों तक रहने वाले असंख्य शिष्य श्रद्धालुओं के आस्था तथा विश्वास के केन्द्र सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बेला पर भव्य आयोजन किया जाएगा। वैसे तो सिद्धपीठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज को अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है, जिन्होंने ईश्वर की इच्छा हुई तो इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताया है। हालांकि मठ प्रबंधन की तरफ से इस दिन बुढ़िया माता और मां सिद्धिदात्री के दरबार की साज सज्जा करते हुए भजन कीर्तन और दीप प्रज्ज्वलन आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।