गाजीपुर । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा अपनी जन अधिकार पार्टी की यात्रा को लेकर गाजीपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने जगह-जगह विधानसभा में घूम कर जनसंपर्क किया देव श्याम उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपनी यात्रा को संपूर्ण भागीदारी यात्रा बताते हुए जातीय जनगणना के आधार पर सबको अधिकार देने की मांग की, चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि यूपी के अलावा उनकी तैयारी गाजीपुर की सीट के साथ बिहार और एमपी की कुछ सीटों पर तैयारी कर रहे हैं और चुनाव भी लड़ेंगे। वहीं उन्होंने इंडिया या एनडीए गठबंधन में जाने के सवाल के जवाब में हंसकर कहा कि हमारी पार्टी अभी छोटी है, हमें अभी कोई लिफ्ट नहीं दे रहा है। फिलहाल किसी से हमारी बात फाइनल स्टेज पर नहीं हुई है। ओवैसी से गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी कोई बात नहीं हुई है, पिछले चुनाव में हमारा गठबंधन हुआ था क्योंकि हमने जो गठबंधन तैयार किया था उसे समाजवादी पार्टी ने तोड़कर कुछ लोगों को अपने साथ ले लिया, एक तरह से हमें धोखा दे दिए, सपा ने साथ नहीं लिया, भाजपा के साथ हम जाना नहीं चाहते थे। इसलिए जो मिला उसके साथ गए, फिलहाल ओवैसी साहब के साथ कोई बात नहीं हुई है। वहीं उन्होंने पिछले विधानसभा में जन अधिकार पार्टी के अधिकांश प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि सपा तो सरकार बनाने जा रही थी, बसपा भी दावा कर रही थी, कांग्रेस नेशनल पार्टी ये दोनो तो एक एक सीट पर सिमट गई थी और हम लोग तो छोटी पार्टी थे। वहीं राम मंदिर के बुलावे के सवाल पर खुद को छोटा आदमी बताकर बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि राम जी सबके हैं वे सबको आशीर्वाद देंगे तो हमने लोगों से कह रखा है कि आशीर्वाद में थोड़ी महंगाई कम करने, बेरोजगारों को रोजगार और बच्चों की शिक्षा का भी आशीर्वाद मांग लेना। बाबू सिंह कुशवाहा ने साफ किया कि बिना कांग्रेस पार्टी के कोई भी गठबंधन अधूरा है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म और राम पर की गई टिप्पणियों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का रास्ता एक ही दिशा में जाता है। और जो इस बात को जनता है वो कभी भी ऐसी बात नहीं करेगा।