इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला, समय से पहुँचता अगर फायर ब्रिगेड तो नहीं होता लाखो का नुकसान।
मऊ। मऊ थाना सरायलाखंसी क्षेत्र के बकवल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। भयंकर आग के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के बाद दुकान मालिक की तबीयत बिगड़ गई।
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में रविवार देर रात ग्यारह बजे शार्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा लाखों रूपये का बिजली का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने पर आस पास के लोगो ने 112 को फोन कर सूचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
रात को 12 बजे डायल 112 के द्वारा दुकान मालिक को मोबाइल पर सुचना दी गई। आग लगने की सुचना पाकर दुकान मालिक रवि अग्रहरी दुकान पहुँचे। जहाँ पहुंच कर देखा की दुकान मे आग लगी है। उनके पहुंचने के लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।
जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। अपनी आंखों के सामने दुकान को जलता देख दुकान मालिक रवि अग्रहरी की तबीयत भी बिगड़ गई।
20 से 25लाख के नुकसान का अंदेशा
आदित्या इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक रवि अग्रहरी ने बताया कि उनकी दुकान में 20 से 25 लाख रूपये का इलेक्ट्रॉनिक का सामान था, जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया है। आग से पूरी दुकान भी बेकार हो गई है, अब उन्हें दोबारा दुकान बनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनके रोजगार का एकमात्र सहारा उनकी दुकान ही थी जो अब नहीं रही है। जिससे उन्हें अब रोजी रोटी के भी लाले पड़ेंगे। जिला प्रशासन से उनकी दुकान में हुए नुकसान का मुवावजा देने की मांग की है, ताकि उन्हें ज्यादा आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े।