गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निकास द्वार पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच बजरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक गोवंश लदी कंटेनर से कुछ गौतस्कर पूर्वांचल एक्सप्रेस की तरफ आ रहे हैं जो बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में है। उक्त सूचना को संबंधित अधिकारियों को सूचित कराते हुए थाना भावरकोल व स्वाट टीम के द्वारा एक्सप्रेस वे पखनपुरा उतार पर घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी कि आज शाम लगभग तीन बजे में मुहम्मदाबाद की तरफ से एक तेज रफ्तार कंटेनर आता देख पुलिस व एसओजी टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो टे़लर चालक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से चढ़ाने की कोशिश की और टे़लर को अवथही सबिॆस रोड की तरफ लेकर भागने लगा जिसपर संयुक्त टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो वह अवथहीं अंडर पास गाड़ी लगाकर टे़लर सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की जाने लगी जिसके बाद आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया तथा कंटेनर में एक बदमाश अरहर के खेत में घुसकर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल, गाज़ीपुर भेजा गया। घायल बदमाश अकबर पुत्र जाकिर जनपद प़यागराज निवासी बेली थाना निकेल का रहने वाला है। घायल बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । मुठभेंड़ की सूचना पर एसपीआरए बलवंत,सीओ अंतर सिंह मौके पर पहुंचे मुआयना किया एवं घटना की जानकारी ली। तलाशी लेने पर पास से पुलिस ने कंटेनर नं0 पीबी-13 बीएम- 3196 से गोवंश 21 राशि जानवर जिसमें 4 मृत जानवर, एक अदद तंमचा .315 बोर व 0 3 अदद खोखा कारतूस .315 बोर पुलिस ने बरामद किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार चालक एवं वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेंड़ में एस ओ जी प़भारी रामाश्रय राय,एस0 आई0 सुनील तिवारी, थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, एस ओ करीमुद्दीनपुर, एस आई मनोज मिश्र आदि शामिल रहे।