गाजीपुर । TSCT में शामिल हो सकेंगे शिक्षामित्र और अनुदेशक दिवंगत शिक्षक परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए बनी TSCT में अब शिक्षामित्र और अनुदेशकों को भी जोड़ दिया गया है।इस संबंध में प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन, गाजीपुर के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ TSCT के जिला पदाधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक नगर संसाधन केंद्र -नगर गाजीपुर में आहूत की गई। जिसमें TSCT के पदाधिकारियों द्वारा TSCT में जुड़कर सहयोग की समस्त प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया और अनुरोध किया गया कि सभी शिक्षामित्र और अनुदेशक इस टीम से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।
जिला संयोजक जगदीश प्रसाद द्वारा शिक्षामित्र और अनुदेशक को TSCT की इस व्यवस्था से जोड़ने के लिए संस्थापक मंडल का आभार व्यक्त किया गया । जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव ने बताया कि अब तक इस व्यवस्था से 143 दिवंगत शिक्षक परिवारों को 38 करोड़ 51 लाख 67 हजार की आर्थिक सहायता पहुंचाई जा चुकी है। सह-संयोजक दिवाकर सिंह ने आगामी सहयोग में बढ़-चढ़कर सबसे सहयोग की अपील की।अंत में प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।बैठक मेंTSCT के जिला सह-संयोजक विपिन शर्मा, नगर- संयोजक मनोज सिंह , प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह यादव, जिला मंत्री मंजय कुमार यादव, संगठन मंत्री विनय सिंह , विवेकानंद सौरभ, अरविंद पाण्डेय, राघवेन्द्र कुशवाहा,प्र.अ.पीयूष कुमार श्रीवास्तव, अदनान अहमद,प्रांशुशेखर पाण्डेय आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।