गाजीपुर । वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर द्वारा गत दिसंबर माह में आयोजित हुए बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत स्व0 शेषनाथ पांडेय स्मृति गणित एवं तार्किक शक्ति प्रतियोगिता का परिणाम आज क्लब कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया। क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि ने बताया कनिष्ठ अ ग्रुप मे डिवाइन हर्ट पब्लिक स्कूल से विकास कुमार व आरजेपी स्कूल सैदपुर से आदित्य कुमार संयुक्त रूप से प्रथम, एडुरेंन ग्लोबल स्कूल से दीपक निषाद, सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज से रुद्र प्रताप सिंह, सेंट जॉन्स स्कूल से स्पर्श राय, अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर से निशांत राय, सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद से अर्पित गुप्ता संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे,जबकि ओम साई पब्लिक स्कूल से अंशु यादव, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से अनिकेत यादव, श्री राम स्कूल सिकंदरपुर से ऋषभ चौहान को तृतीय तथा अवध इंटरनेशनल स्कूल से देव यादव, संत कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीपुर से अनुष्का, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अच्युत राय सांत्वना पुरस्कार तथा मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल से मो0 अली खान, बाबा टैनी मौर्य इंटर कॉलेज से प्रकृति यादव, एस एन इंटरनेशनल स्कूल महाराजगंज से सैन गुप्ता, चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर से नोमान सिद्दीकी, श्री कृष्णा कोचिंग सेंटर कासिमाबाद से आदित्य चौरसिया, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से मो0 वारिस को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया। कनिष्ठ ब ग्रुप में रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अखिल मौर्य व रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगज से स्वयं कुशवाहा प्रथम, बाबा टैनी मौर्य इंटर कॉलेज से शिवम मौर्य, सेंट जॉन्स स्कूल से सोनम कुमारी तथा सौम्या यादव, सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से वर्तिका यादव, राहुल संस्कृत्यायन माध्यमिक विद्यालय गौसपुर से अनंत चौरसिया, ओम साई पब्लिक स्कूल से अनुष्का राजभर द्वितीय तथा रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज से अन्वेशा सिंह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि एडुरेंन ग्लोबल स्कूल से खुशी यादव, अवध इंटरनेशनल स्कूल से संदीप यादव, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से रितिका मौर्य को सांत्वना, तथा रामेश्वरम गुरुकुलम से अंबरीश यादव, अग्रसेन पब्लिक स्कूल से सार्थक राय, श्री कृष्णा कोचिंग संस्थान कासिमाबाद से दिव्यांशु चौहान, सार्क पब्लिक स्कूल मुबारकपुर से बिट्टू यादव, आरजेपी स्कूल सैदपुर से रागिनी यादव, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल लावा से अनु यादव, श्री राम स्कूल से अभिजीत यादव, श्री कृष्णा कोचिंग संस्थान कासिमाबाद से आयुषी गुप्ता, मार्टिन्स चिल्ड्रन एकेडमी भावरकोल से सुहानी वर्मा, एस एन इंटरनेशनल स्कूल महाराजगंज से खुशी बिंद, सेंट मैरी’ज कान्वेंट गाजीपुर से सूर्यांश यादव, संत कबीर पब्लिक स्कूल से आलोक कुशवाहा को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया।
इसी प्रकार ज्येष्ठ वर्ग में सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से रुद्रांश राय, एडुरेंन ग्लोबल स्कूल से स्नेह सिंह, सेंट जॉन्स स्कूल से अभिनव राज, सनफ्लावर कांवेंट स्कूल नंदगंज से आर्यन यादव संयुक्त रूप से प्रथम, मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल से निखिल चौरसिया, आरजेपी स्कूल सैदपुर से मो0 शिजान द्वितीय स्थान पर, सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से दिव्याँश यादव, अग्रसेन पब्लिक स्कूल से निधि कुशवाहा गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से सूरज यादव को तीसरे जबकि रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से आयुष कुमार ठाकुर, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से आदित्य प्रताप यादव, सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से रौनक यादव को सांत्वना तथा सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद से विवेक कुमार पाल, राहुल संस्कृत्यायन माध्यमिक विद्यालय गौसपुर से शुभम कुमार, सार्क पब्लिक स्कूल मुबारकपुर से अभिषेक यादव, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से आदित्य सिंह, संत कबीर पब्लिक स्कूल से सौरभ मौर्य, श्री राम स्कूल से आदित्य चौहान, सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से रौनक यादव, एडुरेंन ग्लोबल स्कूल से ज्योति यादव, आरजेपी स्कूल सैदपुर से रौनक जायसवाल प्रोत्साहन पुरस्कारों के लिए चुने गए।वरिष्ठ वर्ग में सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से रिया सिंह प्रथम, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से विवेक यादव तथा गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से नित्या यादव द्वितीय, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अशीष सिंह तीसरे स्थान पर रहे।क्लब सचिव अभी सिंह ने बताया कि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कारों का वितरण 27वें वेलफेयर उत्सव में किया जाएगा जबकि सांत्वना तथा प्रोत्साहन पुरस्कारों का वितरण विद्यालयों के माध्यम से किया जाएगा । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी डॉ जितेंद्र कुमार, संजय वर्मा, सुषमा यादव, पवन कुमार पांडे, राहुल मिश्रा, अजय यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रामनाथ कुशवाहा श्रीमती रिंकू यादव समेत क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment