गाजीपुर । कड़ाके की ठंड के इस मौसम में गांव के गरीब गुरबों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत शिशुआपार में पूर्व प्रधान स्व. रामनाथ राय के सुपुत्र युवा उद्यमी एवं समाजसेवी प्रद्युम्न कुमार राय ने मकर संक्रांति पर्व पर गांव के जरूरतमंद करीब सौ से अधिक महिलाओं तथा पुरुषों में कम्बल वितरित किया। गरीबों के सुख दुख में सदैव साथ खड़े रहने वाले युवा समाजसेवी प्रद्युम्न राय ने पिता के आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा लेते हुए गांव के विकास हेतु सतत प्रयत्नशील रहने की बात कही। बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जगधारी यादव ने कहा कि मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए ऐसे पुनीत कार्य हेतु समाज के सामर्थ्यवान लोगों से आगे आने का आह्वान किया। गांव के बुजुर्ग पूर्व उपप्रधान बृज किशोर राय ने कहा कि आज हर कोई अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति में दिन रात व्यस्त है। ऐसे में समाजसेवा के रूप में कंबल वितरित करना सराहनीय कार्य है। इस मौके पर पुजारी यादव, आदर्श राय, हर्ष मद्धेशिया, चंदन यादव, मूसे यादव, अजीत यादव, कमलेश राय, राजू यादव, मुलायम राय, अनिल राय, सुदामी देवी, स्नेहा, प्रेमा, सुरसत्ति, नीलम कश्यप, आशा, शर्मा, पार्वती सहित गांव की अनेक महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।