गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के अराजी बुढ़ैला पाण्डेय का पूरा अमरुपुर स्थित राजेश्वर महादेव डिग्री कॉलेज में प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन योजना के तहत बीए बीएड के 323 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्ट फोन मिलने पर विद्यार्थी खुश नजर आए।कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया।उसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रदेश भर में स्मार्ट फोन वितरण का सराहनीय कार्य हो रहा है। स्मार्ट फोन विविध ज्ञान का स्त्रोत तथा उपयोगी ज्ञानार्जन का साधन है। आज मोबाइल फोन समय की आवश्यकता है। इसके बिना इसका उपयोग करने वाले लोगों को अपना जीवन अधूरा सा लगता है। वर्तमान परिवेश में स्मार्ट फोन जीवन का एक बहुत ही उपयोगी, आवश्यक और अभिन्न अंग बन गया है। डिजिटल भारत मानवता के उत्थान का रास्ता है। विद्यालय प्रबंध निदेशक रामजी पांडेय ने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं इस मौके पर राहुल पांडेय, अखिलेश सिंह ,अमितेश मिश्रा, विवेकानंद सिंह,मृत्युंजय राय सौहार्द फेलो, प्राचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ला,अरुण उपाध्याय, विपिन राय, प्रेमचंद यादव, नितिन, अतुल एवं छात्र-छात्राएंआदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद राय तथा संचालन अरविंद पांडेय ने किया