गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह)में एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.अदिति प्रजापति व कु.अदिति गुप्ता ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मिरनापुर की कु.कृति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रामेश्वरम् गुरुकुलम् मेदनीपुर की कु.प्रिया यादव,न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर के प्रज्ञान तिवारी एवं एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.बबली शर्मा व किंजलनाथ प्रशंसित स्थान पर रहीं।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) में बैजनाथ इण्टर काॅलेज रौजा के पीयूष राजभर ने प्रथम,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.मसीरा सबा एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.स्वाति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के आदित्य कुशवाहा व कु.साक्षी सिंह,सेन्ट जाॅन्स स्कूल के आशीष राज,मेरी सिटी स्कूल लंगरपुर के संगम यादव एवं चन्द्रावली शिक्षा निकेतन मालगोदाम रोड की कु.तन्वी शर्मा प्रशंसित स्थान पर रहीं।
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) में स्वामी विवेकानन्द इण्टर काॅलेज तुलसीसागर की कु.कायनात कुशवाहा ने प्रथम,शाह फैज पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष सिंह ने द्वितीय एवं केन्द्रीय विद्यालय की आँचल पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.खुशी कुमारी व कु. सोनाक्षी ठाकुर,सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु.संस्कृति सिंह,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.माही वर्मा एवं रामप्रसाद कुशवाहा स्मारक इण्टर काॅलेज छावनी लाइन मनीष बिन्द प्रशंसित स्थान पर रहे।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) में लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.आकांक्षा शर्मा ने प्रथम, अम्बिका यादव इण्टर काॅलेज बौरी के आदित्य भारद्वाज ने द्वितीय एवं पलकधारी इण्टर काॅलेज तुरना की कु.अंशिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु. एंजल राव,एस.एस.एस.पब्लिक कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.स्नेहा विश्वकर्मा व कु.नीतिका सिंह,लूर्दस कान्वेंट बा.इ. काॅलेज की कु.रिया वर्मा एवं एम.ए.एच.इण्टर काॅलेज की कु.शिवानी कुशवाहा प्रशंसित स्थान पर रहे।चयनित प्रतिभागियों को मार्च 2023 में आयोजित संस्था के 39वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2024) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
Leave a comment