गाजीपुर । राष्ट्रीय हिंदू परिषद,बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने महाहर धाम में मौजूद जनता के बीच संबोधन के दौरान कही।कहा हमेशा से ही दुनिया के अलग अलग हिस्सों में मंदिर तोड़ कर या तो मस्जिद बनाई गई या ईसाई धर्म स्थली बना दी गई।30 हजार मंदिरों को तोड़कर इस धरती पर मस्जिद बना दी गई।काशी विश्वनाथ का मंदिर तोड़कर भी मस्जिद बना दी गई थी।अयोध्या में भगवान राम का मंदिर था उसको भी तोड़कर मस्जिद बना दी गई लेकिन 496 सालो तक चले हिंदुओ के संघर्ष के बदौलत आज मंदिर फिर राम लला का बन कर तैयार है।कहा जो जाति अपमान का बदला नहीं लेती है वह जाति मिट्टी में मिल जाती है।हिंदुओ की आत्मा कभी मरती नहीं है।हमने अयोध्या में कारसेवा का ऐलान किया कि अयोध्या चलो मंदिर बनाने बिना निमंत्रण लाठी गोली खाने के लिए लाखो कार्यकर्ता अयोध्या की तरफ बढ़े।लाठिया गोलियां चलती रही लेकिन हमारे कारसेवक अपने प्राणों की परवाह नहीं करते हुए बाबरी ढांचे को ध्वस्त कर दिया।कहा हम तो खून की नदिया में खेलने वाले विजेता मृत्युंजय हिंदू है।हमने 90 में ही बाबर के ढांचे पर भगवा झंडा लहरा दिया था, ठांचा ठहने के बाद हमने एक ही नारा दिया “हो गया काम जय श्री राम” प्रवीण तोगड़िया ने मौजूद लोगो से 24 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने की अपील भी की कहा स्वागत के लिए आपके लिए खुद दरवाजे पर खड़ा रहुगा।आगे बोलते हुए कहा भगवान आप तो झोपड़ी से महल में आ गए 3 हजार करोड़ का आपको महल मिला हमे प्रसन्नता हुई हमारी इतनी ही मांग है की आपकी पूजा करने वाले भारत के सभी गरीब हिंदुओ को उनके लिए पक्का घर, बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार मिले।इससे पहले प्रवीण तोगड़िया महाहरधाम पहुंचकर सबसे पहले भगवान शिव जी के दर्शन पूजन किए तत्पश्चात लोगो को संबोधित किया।रात्रि प्रवास नसीरुद्दीनपुर में दुर्गेश श्रीवास्तव के यहां था।जहा से गाड़ियों के काफिले के साथ पुलिस सुरक्षा के बीच प्रवीण तोगड़िया महाहर धाम पहुंचे। इस दौरान संयुक्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, महाहर मंदिर समिति के सचिव वीरेंद्र नागेश सिंह धर्मेंद्र सिंह मुन्ना सिंह विपिन सिंह, आशुतोष सिंह,शशिधर सिंह,वैभव सिंहासन यादव रवि प्रकाश सिंह तापी सुनील जायसवाल अर्जुन यादव नंदलाल सिंह सुनील जायसवाल रितेश सिंह अखिलेश यादव प्रियांशु श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव धर्मेंद्र अंशु गौतम प्रदीप श्रीवास्तव जनरल लाल श्रीवास्तव रामाशंकर यादव राजेश सिंह ईश्वरा नंद शुक्ला अखिलेश राय अजय सिंह रमेश गुप्ता उपेंद्र सिंह संजीत तापी लल्लन मुकेश वर्मा प्रदीप सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।