गाजीपुर । विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया आज गाजीपुर में थे, और पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में “धन्यवाद यात्रा” पर हूं, अयोध्या में 22 मार्च को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है, जो हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है उन्होंने कहा कि इसी राम मंदिर के लिए हम लोगों ने वर्षों आंदोलन किया है और कार सेवकों ने बलिदान दिया है, इसी दिन का हम लोग इंतजार कर रहे थे, इस मंदिर निर्माण में कार सेवकों की अहम भूमिका रही है, बिना कार सेवकों के भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव नहीं था और हम उन्ही कार सेवकों को उनके घर-घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं और 22 मार्च को उद्घाटन के बाद 24 मार्च को जिन कार सेवकों के साथ हमने लाठी खाई थी, उन्हीं कार सेवकों के साथ हम रामलला का 24 जनवरी को दर्शन करेंगे।भारत और मालदीव के ताजा रिश्तों पर पूछे गए एक सवाल पर उनका जवाब था कि मालदीप के बहाने चीन हमें घेर रहा है और भारत सरकार को चाहिए कि उसका मुंहतोड़ जवाब दें, वही ईरान और पाकिस्तान के लड़ाई को उन्होंने कहा कि भारत को तटस्थ होकर देखना चाहिए, शुभ और निशुंभ आपस में लड़ रहे हैं तो भारत को देखना ही चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण मिला है और मैं 21 जनवरी की शाम को अयोध्या पहुंचूंगा, लेकिन उन्होंने एक बात कही कि जिन कार सेवकों का त्याग और बलिदान राम मंदिर के निर्माण में लगा है, उनके साथ में 24 तारीख को दर्शन और पूजन करूंगा। इस मौके पर कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव नागेश सिंह धर्मेंद्र सिंह रमेश यादव अर्जुन यादव रमाकांत यादव आदि लोग शामिल थे।