गाजीपुर । सादात अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर नगर के मंदिरों में भी साफ सफाई और दीपोत्सव किया जा रहा है। रविवार को विभिन्न दलों के नेताओं, प्रबुद्धजनों और आमजनों ने अलग अलग मंदिरों पर साफ सफाई किया। साथ ही पूर्व संध्या पर दीप जलाकर रामोत्सव मनाया।इस कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं सादात के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव ने रामोत्सव से जुड़ते हुए अपने सहयोगियों के साथ कान्हा गोशाला के बगल में कोइरिया पोखरा स्थित शिव मंदिर परिसर की साफ सफाई किया। बाकायदे झाड़ू लगाने के बाद उन्होंने भींगे कपड़ा से पोछा लगाकर मंदिर को साफ सुथरा करने का पुनीत कार्य किया। उन्होंने अयोध्या धाम में राम मंदिर निर्माण को सनातन धर्मावलंबियों के जीवन का सौभाग्य बताया।
उनके साथ आशीष राम, राजेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, गजनी यादव, सलमान अली, अंकित राजभर, इंद्रजीत, राकेश आदि रहे। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना ने किशन सोनी, जितेन्द्र कुशवाहा, श्यामनारायण राजभर, अरविंद कुमार आदि के साथ सादात रेलवे स्टेशन के निकट विद्यमान महावीर मंदिर परिसर की साफ सफाई किया। मंदिर में विद्यमान हनुमान जी के साथ ही राम, लक्ष्मण, जानकी और भोलेनाथ के साथ ही अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। दीपों की लड़ी से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। उधर प्राणप्रतिष्ठा की बेला पर सिद्धपीठ हथियाराम में मठ प्रबंधन की तरफ से बुढ़िया माता और मां सिद्धिदात्री देवी के भव्य श्रृंगार तथा दीपोत्सव के साथ ही अखंड राम नाम संकीर्तन की तैयारी है। इसी क्रम में सादात के कटयां स्थित मां चंडिका देवी मंदिर पर भजन कीर्तन व वृहद भंडारा का आयोजन होगा। क्षेत्र भर के छोटे बड़े मंदिरों पर दीप जलाकर सोमवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ रामोत्सव मनाया जायेगा।