गाजीपुर । स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कुशलपाल सभागार में कला संकाय के तृतीय वर्ष के छात्रों-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय थे। इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय का उद्बोधन हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए कहा कि स्मार्टफोन से विद्यार्थियोंको पढ़ लिख कर स्मार्ट बनना चाहिए।सरकार की युवाओं को केंद्रित विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जा रहा है। सूचना क्रान्ति के इस युग मे युवाओं को सरकार की इस योजना का लाभ पठन-पाठन को सुगम बनाने के लिए करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कुल 500 छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०) एस०डी० सिंह परिहार, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर (डॉ०) एस० एन० सिंह के साथ ही डॉ० रामदुलारे, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० हरेन्द्र सिंह,डॉ० रवि शंकर वर्मा, डॉ० रवि शेखर सिंह, डॉ०विजय कुमार सिंह,डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर श्रवण कुमार शुक्ला,डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, श्री अविनाश चंद्र,डॉ०अभिषेक यादव, डॉ०गौतमी जायसवारा, डॉ०आलोक रंजन श्रीवास्तव, डॉ०अशोक कुमार, डॉ० पीयूष कांत सिंह, डॉ०अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ० नितीश कुमार सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, डॉ० शशिशेखर, घनश्याम, कृष्ण मुरारी, सुनील, शिवबचन, नीरज सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।