गाजीपुर । चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में बालमेले संगम का आयोजन किया गया।मेले की शुरुआत प्रबंधक दयाशंकर राय ने फीता काटकर किया गया।मेले में बच्चों ने हस्तकला, पाककला का शानदार प्रदर्शन दिखाया।बालमेले में बच्चों ने कस्टर्ड,चाय,झालमूढ़ी,आलूकाटा, मोमोज,पानीपुरी,चाउमीन सहित विभिन्न प्रकार के नाश्ते की दुकाने बच्चों ने लगाया था।इसके अलावा बच्चों ने बालगेम,क्वाइन,डिसलोकेट गेम ,इलेक्ट्रॉनिक पहेली गेम आदि का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर निदेशक नवीन राय ने बताया कि इस प्रकार कर आयोजन से बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान का विकास होता है,बच्चों में नेतृत्व क्षमता का सर्वांगीण विकास होता है,इसके अलावा बच्चों में पढ़ाई के अलावा व्यावसायिक क्षमता आदि का विकास होता है।इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक दयाशंकर राय जन्मदिवस के अवसर पर केक काटा गया।इस अवसर पर विजयशंकर राय, माधव सरकार,दिवाकर राय,आशुतोष राय,दीपमाला,सईदा हसन,नाजिया नाज, गुलशन अब्बास ,पंचम राय,यूसुफ,झुल्लन ,अरविंद राय ज्योति तिवारीआदि मौजूद रही।आगंतुकों का स्वागत प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने किया।