गाजीपुर । उ0प्र0 जल निगम संघर्ष समिति, जिला इकाई वाराणसी के नेतृत्व में समिति के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी महासंघ डिप्लोमा इंजीनियर संघ पेंशनर संघ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ वाहन चालक संघ तथा जनपद गाजीपुर जौनपुर एवं चंदौली के सदस्य कर्मचारी अपने पांच सूत्रीय मांग के निस्तारण हेतु आज दिनांक 15 फरवरी24 को प्रातः 11:30 बजे से कार्यालय मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण वाराणसी के कार्यालय पर उपस्थित होकार मुख्य अभियंता क्षेत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अपने समस्याओं का समाधान हेतु धरना प्रदर्शन कर शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त करते हुए ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें निम्न मांगे हैः-शासन द्वारा जहाॅ पर अभी तक सातवां वेतनमान लागू नही किया गया है, वहां पर छठवें वेतनमान के अन्तर्गत 230%मंहगाई भत्ता राज्य कर्मचारी को स्वीकृत किया गया है, किन्तु जल निगम नगरीय में अभी तक 189ः तथा ग्रामीण क्षेत्र में 196ः अर्थात क्रमषः 41 एवं 34ः कम दिया जा रहा है। मंहगाई की मार सभी के लिए समान है। अतः दोनों निगमों में मंहगाई भत्ता/राहत 230ः किया जाय। मा0 उच्च न्यायालय के आदेष के बाद भी अभी तक षष्ठम वेतन के अवषेष का भुगतान जिसके लिए शासन द्वारा भी जल निगम को एक वर्ष पूर्व ही धन उपलब्ध करा दिया गया था, के बावजूद अभी तक भुगतान नही किया जा रहा है, उच्चतम न्यायालय एवं शासन दोनों के निर्णयों के विपरीत है। अतः अवषेष का भुगतान अविलम्ब किया जाय।
जल निगम नगरीय में अभी भी वेतन/पेंषन का भुगतान सितम्बर तक किया गया है। अतः वेतन/पेंशन के माह के बैकलाग को समाप्त करते हुए दोनों निगमों में वेतन/पेंशन का नियमित भुगतान प्रतिमाह समय पर सुनिश्चितत करते हुए पावर कार्पोरेषन की भांति पेंशन कोषागार (ट्रेजरी) से सम्बद्ध किया जाय।जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) में सातवां वेतनमान सम्बन्धी को जल निगम पर लागू किया जाय।
मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक दिनाँक- 29 जुलाई 2023 को एक प्रकृति के कार्य करने वाले विभिन्न विभागों/निगमो के एकीकरण के लिए गये निर्णय के सम्मान में उ0प्र0 जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) को एकीकृत करते हुए अपने मूल स्वरूप में स्थापित करने तथा शासन स्तर पर नियंत्रण हेतु एक अलग प्रषासनिक विभाग गठित करने की कृपा की जाये। उक्तानुसार कार्यवाही से प्रषासनिक सुगमता होगी तथा वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। धरना प्रदर्षन में संघर्ष समिति के समस्त घटक दलों के कर्मचारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे संचालन कर रहे प्रेमदास अध्यक्षता कर रहे घनश्याम सिंह जिला अध्यक्ष जयशंकर दुबे एवं अशोक पांडे जय शंकर सिंह विक्की कश्यप स्वामी नाथ डी एस यादव आनंद अग्रवाल बलराम प्रसाद अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय मंत्री प्रेमदास एवं सचिव जयदीप जायसवाल देवेन्द्र कुमार मौर्य, स्वागतम सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा , प्रदीप कुमार चैहान, अभिषेेक कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार यादव, कन्हैया लाल गुप्ता, दधिबल सिंह यादव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने यह आवाहन किया कि यदि उक्त समस्याओं का निराकरण समय से नहीं किया गया तो विवश होकर जिला मुख्यालय स्तर पर दिनांक 21.2.2024 से चलने वाले धरना प्रदर्शन में बृहद रूप से पेंशनर एवं कर्मचारी गण भागीदारी करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।