गाजीपुर । भांवरकोल माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की कमी के बीच शुरू हुई परीक्षा में कड़ाई के चलते क्षेत्र के बिभिन्न केंद्रों पर आज शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल एवं इंटर में कुल 302 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी । क्षेत्र के एस एम नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी में हाई स्कूल और इंटर में 41, सर्वोदय इंटर कॉलेज खरडीहां में हाई स्कूल एवं इंटर में 6, सदाशिव आदर्श हाई स्कूल बलुआं तराव में हाई स्कूल एवं इंटर में 92 ,प्रबल ब्रह्म इंटर कॉलेज अवथहीं में हाई स्कूल में इंटर में कुल 44, स्वामी आत्मानंद इंटर कॉलेज टोड़रपुर में हाई स्कूल एवं इंटर में कुल 57 परीक्षार्थी तथा श्री महादेव बाबा उ0मा0वि विद्यालय रसूलपुर हाई स्कूल इंटर में कुल 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । परीक्षा केंद्र टोड़रपुरके केंद्र ब्यवस्थापक शिवजी यादव ने बताया कि यहां 10 कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित है। वहीं प़बल ब़म्ह इंटर कालेज के ब्यवस्थापक पे़मशंकर ने बताया कि यहां महिला निरीक्षकों की कमी है। यहां कुल 10 महिला कक्ष निरीक्षकों की डिमांड की गयी है। परीक्षा की सूचिता को देखते हुए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह चक्रमण करते दिखे। सुरक्षा के लिहाज से सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस एवं होमगार्ड्स की तैनाती की गई है।